AMU प्रोफेसर की साजिश का पर्दाफाश : हिंदू छात्रा बनकर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण 

UPT | एएमयू में प्रोफसर की करतूत हुई उजागर

Dec 17, 2024 10:15

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रसायन विभाग के प्रोफेसर रियाजुद्दीन द्वारा हिंदू छात्रा के नाम पर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला सामने आया है, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज में हुआ है।

Short Highlights
  • हिन्दू छात्रा के नाम से की गई शिकायतें 
  • सीसीटीवी जांच में हुआ खुलासा
  • आरोपी शिक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण 
Aligarh news :  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रसायन विभाग के प्रोफेसर रियाजुद्दीन द्वारा हिंदू छात्रा के नाम पर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला सामने आया है. यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इशात मोहम्मद खान ने प्रशासन और पुलिस को शिकायत की. प्रोफेसर रियाजुद्दीन की करतूत डाकघर के सीसीटीवी फुटेज से उजागर हुई, जिसमें वे फर्जी शिकायतें पोस्ट करते और रसीद प्राप्त करते दिखे. 

हिन्दू छात्रा के नाम से की गई शिकायतें 

16 नवंबर को एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इशात मोहम्मद खान ने शिकायत की थी कि प्रोफेसर रियाजुद्दीन ने हिंदू छात्रा बनकर 20 शिकायतें विभिन्न अधिकारियों को भेजीं । इन शिकायतों में परीक्षा, पेपर गड़बड़ी और धार्मिक आरोपों का उल्लेख था, जिसमें कोई सच्चाई नहीं पाई गई. 

सीसीटीवी जांच में हुआ खुलासा

शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की . जांच के दौरान पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें प्रोफेसर रियाजुद्दीन को शिकायतें पोस्ट करते हुए देखा गया. पहले प्रोफेसर ने इस बात से इनकार किया, लेकिन जब फुटेज और रसीद उनके सामने रखी गईं, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया . एसएसपी ने इस कबूलनामे का ऑडियो-वीडियो सबूत एएमयू प्रशासन को सौंप दिया है.

आरोपी शिक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण 

एएमयू प्रशासन ने प्रोफेसर रियाजुद्दीन को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है । विश्वविद्यालय के कुल सचिव इमरान खान के अनुसार, यदि प्रोफेसर स्पष्टीकरण देने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ केंद्रीय सिविल सेवा (1965) और शिक्षक आचरण और अनुशासन नियम (2020) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।  प्रोफेसर रियाजुद्दीन ने खुलकर विरोध करने के बजाय विभिन्न नामों से 22 बार फर्जी शिकायतें भेजकर विश्वविद्यालय प्रशासन, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।  यह मामला एएमयू के लिए गंभीर प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और दोषी प्रोफेसर पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है.
 

Also Read