Lok Sabha Election 2024 : स्मृति को टक्कर देंगे राहुल के जीजा! कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नई उम्मीद बने हैं रॉबर्ट वाड्रा

UPT | स्मृति को टक्कर देंगे राहुल के जीजा

Apr 05, 2024 15:27

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक...

Amethi News : लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से किसी नाम की चर्चा नहीं की है। इस सीट को लेकर सोच विचार जारी है। दरअसल अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बने सस्पेंस के बीच अब एक और नाम चर्चाओं के बाजार में गर्म हो गया है।

वाड्रा के नाम पर हो रही चर्चा 
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अब नई उम्मीद रॉबर्ट वाड्रा बने हैं। जिसके बाद उनको अमेठी से प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई गई है। इसके लिए सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। दरअसल उनको उम्मीदवार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं। जिसमें लिखा है, "जन-जन के मन का भाव, अमेठी मांगे बदलाव.. रॉबर्ट वाड्रा बनें बदलाव का चेहरा... आखिर में लिखा गया है- राहुल प्रियंका गांधी सेना।"

‘अमेठी में जनता को लगता है कि गलती हुई’
मीडिया से बातचीत के दौरान वाड्रा ने कहा कि मैं अमेठी, रायबरेली के लोगों को कहना चाहूंगा कि जो भी उनका प्रतिनिधित्व करे वो उनके विकास, अच्छाई, सुरक्षा की बात करे। राजनीति न करे। इस समय जो वहां की सांसद हैं, उनसे अमेठी के लोग बड़े परेशान हैं। अमेठी में जनता को लगता है कि गलती हुई है। उनका वहां ज्यादा आना-जाना नहीं है।
 
इसके आगे वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता को लगता है कि उन्होंने गलती की है। वो चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य वापस आए। वो मुझसे भी आशा करते हैं कि मैं पहला कदम रखूं, अगर मैं राजनीति में पहला कदम रखता हूं तो अमेठी से कदम रखूं।

Also Read