अमित शाह के खिलाफ बयान दर्ज : सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई

UPT | अमित शाह

Jan 15, 2025 18:37

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है...

Sultanpur News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। बुधवार को विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में वादी रामखेलावन का बयान दर्ज किया गया। यह मामला तब सामने आया जब अमित शाह ने 17 दिसंबर 2024 को सदन में अंबेडकर का नाम छह बार दोहराते हुए विवादास्पद बयान दिया था।

वादी रामखेलावन ने कोर्ट में बताया कि अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि "अंबेडकर-अंबेडकर एक फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग हो जाता।" वादी ने इस टिप्पणी को करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इसे गंभीर आरोप माना। इस बयान को लेकर वादी का कहना था कि इससे डॉ. अंबेडकर और उनके अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

इस मामले में वादी ने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक से शिकायत भेजी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में मामले से संबंधित सबूत के रूप में पेपर कटिंग, अमित शाह के बयान का वीडियो पेन ड्राइव में और वादी का जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया गया है। ये सबूत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं ताकि मामले की गंभीरता को उजागर किया जा सके।

विशेष मजिस्ट्रेट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। इस सुनवाई में दो गवाहों की गवाही अनिवार्य होगी। वादी के अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया कि अगर मामले की जांच में अमित शाह की भूमिका साबित होती है, तो उन्हें जमानत के लिए कोर्ट में उपस्थित होना पड़ सकता है।
 

Also Read