बाराबंकी में मारपीट के बाद दुकान में आग : सामान जलकर हुआ राख, जांच में जुटी पुलिस

UPT | मारपीट के बाद दुकान में लगी आग

Jan 15, 2025 20:28

बाराबंकी जिले के ग्राम बुढ़वल में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...

Barabanki News : बाराबंकी जिले के ग्राम बुढ़वल में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं मारपीट के अगले दिन दबंगों की फास्ट फूड की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना को लोग मारपीट से जोड़कर देख रहे हैं।

मारपीट के दौरान घायल हुआ युवक
ग्राम बुढ़वल निवासी विजेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार की देर शाम शराब लेने गए थे। जहां शराब की दुकान के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले कस्बा रामनगर निवासी जैकी, रजत और उनके तीन अन्य साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेरकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। इस पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए। मौके पर मौजूद पवन कुमार ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया।



आग से खाक हुआ दुकान का सामान
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले आई। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मारपीट के अगले दिन बुधवार को आरोपियों की फास्ट फूड दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से दुकान का छप्पर और काउंटर जलने लगे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

शराब की दुकान के आसपास बढ़ती समस्या
रामनगर के गोंडा-बहराइच हाईवे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास अक्सर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। शराब लेने आए लोग अपने वाहनों को हाईवे पर खड़ा कर देते हैं, जिससे राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस इलाके के आसपास कई विद्यालय भी स्थित हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जबकि सरकार के निर्देश हैं कि मुख्य हाइवे और विद्यालयों के पास शराब की दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकता है।

Also Read