Good News : सलतानपुर में सड़क की सूरत बदलेगी, करौंदीकला-रवनिया मार्ग टू लेन होगा, शासन ने बजट जारी किया

Uttar Pradesh Times | मुख्यमंत्री ने करौंदीकला-रवनिया सड़क का चौड़ीकरण के लिए आस्वस्त किया था।

Dec 28, 2023 12:47

लगभग दस किलोमीटर सड़क के टू लेन बनाने में कुल 25 करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपए खर्च होंगे।

Short Highlights
  • सांसद व विधायक की पहल के लिए जिले के नेताओं ने आभार जताया। 
Sultanpur News : 
उत्तर प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी है। योगी सरकार ने सुलतानपुर में करौंदीकला से रवनिया तक को टू लेन करने के लिए बजट जारी कर दिया है। 
लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए सांसद मेनका संजय गांधी व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम का प्रयास व पहल रंग लाया है। शासन के अनुसचिव राजेश प्रताप सिंह ने 26 दिसंबर 2023 को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र जारी कर करौंदीकला से रवनिया तक को टू लेन करने के लिए बजट की मंजूरी दे दी है।

जल्द शुरू होगा काम
शासन ने मंजूरी के साथ ही 6 करोड़ 46 लाख 22 हजार रुपए अवमुक्त कर दिए हैं। 9.800 किलोमीटर सड़क के टू लेन बनाने में कुल 25 करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृत शासन ने प्रदान की है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर देगा। 9.800 किलोमीटर लंबी यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने जर्जर करौंदीकला-रवनिया सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कर टू लेन बनाने के लिए 19 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के लिए आस्वस्त किया था।

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिली थी मेनका गांधी 
इसके पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने 12 जनवरी 2023 को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर उपरोक्त सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया था। सांसद ने 22 जुलाई 2023 को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखकर सड़क की शासकीय व वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर जल्द काम शुरू कराने का अनुरोध किया था। सांसद व विधायक की पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुनील सोनी, फतेह बहादुर सिंह, मंडल महामंत्री सुनील सिंह, विक्की वर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, कमलेश मिश्रा, विवेकानंद उपाध्याय, प्रधान बबलू सिंह, प्रधान अखिलेश सिंह, ओपी वर्मा आदि ने खुशी प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया है।

Also Read