बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल...
Dec 25, 2024 13:22
बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल...
Ayodhya News : बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
कागजात मांगने पर उग्र हुआ परिवार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में क्षेत्रीय अवर अभियंता कनेक्शन के बाबत पूछताछ कर रहे हैं, जिस पर वहां मौजूद दो युवकों से तकरार शुरू होकर जेई से धक्का मुक्की में बदल गया। बीच बचाव करने पहुंचे लाइनमैन राजकुमार से भी मारपीट होती दिख रही है। इस दौरान वीडियो बनाने को लेकर बवाल और बढ़ गया।
दो भाइयों ने की मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में क्षेत्रीय अवर अभियंता से उपभोक्ताओं के बीच कहासुनी दिख रही है। सोहावल के लाइनमैन राजकुमार ने रौनाही थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय अवर अभियंता रजनीश वर्मा तहसीनपुर में बिजली कनेक्शन चेक करने मदन पांडेय के घर पहुंचे। जहां कटिया लगाकर बिजली चोरी का वीडियो बनाते हुए कनेक्शन के कागजातों की मांग की। वीडियो बनाते देखकर मदन पांडेय और उनके भाई जनार्दन पांडेय गाली गलौंज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसका एक मिनट 26 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।
पांच पर केस दर्ज
रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि लाइनमैन राजकुमार ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर सगे भाई मदन पांडेय, जनार्दन पांडेय, नन्दू, मोनू और अतुल सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।