Ayodhya News : बिना नोटिस निर्माणाधीन भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, सपा सांसद ने उठाई आवाज

UPT | पीड़ित परिवार से मिले सांसद अवधेश प्रसाद

Dec 25, 2024 19:40

सपा सांसद अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन मौके पर सप्तसागर कालोनी पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी बात सुनी।

Ayodhya News : सप्त सागर कालोनी में रविवार रात प्रशासन ने एक निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करा दिया था। प्रशासन की इस कार्रवाई का मामला गरमाने लगा है। बुधवार को अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन मौके पर सप्तसागर कालोनी पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी बात सुनी।

पीड़ित परिवार के साथ हुआ है अन्याय, जिसे मैं न्याय दिलाऊंगा : सांसद
सांसद और पूर्व मंत्री से पीड़ित सन्तोष गुप्ता व मनीषा गुप्ता ने अपनी पीड़ा बताई। कहा कि रजिस्ट्री से लेकर नक्शा पास कराए जाने तक प्रशासन के जिम्मेदारों ने कोई आपत्ति नहीं लगाई। घर बनकर जब छत लगाए जाने की कवायद चल रही थी तो रविवार देरशाम बगैर नोटिस दिए प्रशासन के अधिकारियों ने गिरा दिया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि संसद में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएंगे। पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है। भाजपा सरकार के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को तोड़ा गया है जिसका पूरी दुनिया में संदेश गया है। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।परिवार को न्याय दिलाऊंगा। जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए सत्याग्रह करूंगा।

डीएम से गुरुवार को पीड़ित परिवार के साथ करूंगा मुलाकात
सांसद ने कहा कि कल (गुरुवार) को समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ पीड़ित परिवार को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।  जिसके बाद न्याय दिलाने के लिए सत्याग्रह करेंगे। सड़क से लेकर सदन तक मामले को उठाऊंगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराकर न्याय दिलाऊंगा। उल्लेखनीय है कि 2018 में मनीष गुप्ता के द्वारा  सप्तसागर कॉलोनी में प्लॉट लिया गया था। रजिस्ट्री, दाखिल खारिज के साथ विकास प्राधिकरण से नक्शा भी भवन निर्माण के लिए पास था। बैंक के तरफ से 20 लाख का लोन लिया था। 4 महीने से कंस्ट्रक्शन चल रहा था। रविवार को देर रात बिना नोटिस के एसडीएम सदर के द्वारा की गई कार्रवाई। परिवार का आरोप बिना किसी नोटिस के चलाया गया बुलडोजर।

Also Read