जमगढ़ में फाइनेंस की किस्त को लेकर दो पक्षों में मारपीट : हुई हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी 

UPT | दो पक्षों में हुई मारपीट

Dec 20, 2024 16:35

जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराई गई गाड़ी की किस्त को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट...

Azamgarh News : जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराई गई गाड़ी की किस्त को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। यह विवाद जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंकित सिंह और राजवीर सिंह नामक दो व्यक्तियों के बीच हुआ जिन्होंने महिंद्रा थार गाड़ी फाइनेंस कराई थी।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के गाड़ी की किस्त को लेकर बुधवार को फाइनेंस कंपनी की टीम ने अंकित सिंह की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया था और उसे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासेपुर में स्थित यार्ड में खड़ा कर दिया। गाड़ी मालिक और यार्ड के कर्मचारियों के बीच बातचीत के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। लेकिन इसी बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह बहस मारपीट में बदल गई। गाड़ी मालिक के 5-6 साथी भी यार्ड पर पहुंच गए और विवाद बढ़ते हुए मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान गाड़ी मालिक के मित्र कौशलेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी जिससे माहौल और भी गरम हो गया।



पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस घटना को लेकर कहा कि यह फाइनेंस की किस्त का विवाद था, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हवाई फायरिंग हुई। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Also Read