Mau News : मोहम्मदाबाद में किराना गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

UPT | गोदाम से निकलती हुई आग की लपटे

Dec 18, 2024 18:49

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना रोडवेज के पास गांधीनगर मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक बड़े किराने की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई।

Mau News : मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना रोडवेज के पास गांधीनगर मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक बड़े किराने की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में तेल, साबुन, माचिस, बिस्किट समेत अन्य किराने का सामान बड़े पैमाने पर स्टॉक किया गया था।

आग लगने की घटना
किराना व्यापारी सैयाम खान रोज की तरह अपनी दुकान और गोदाम बंद कर घर चले गए थे। रात करीब 12:00 बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलते देखा। उन्होंने तुरंत व्यापारी को सूचना दी। व्यापारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।



फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्रवाई
आग की सूचना पर मऊ और आजमगढ़ से अग्निशमन दल बुलाए गए। आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाल रविंद्र नाथ राय, कस्बा चौकी प्रभारी लाल साहब गौतम, और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

व्यापारी ने की मदद की अपील
इस भीषण अग्निकांड में किराना व्यापारी को एक करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने शासन और उच्च अधिकारियों से जांच कराने और आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और बेचैनी का माहौल है। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच तेज कर दी है। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Also Read