शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश मंदिर के बगल में रहने वाले एक व्यापारी चंदन अग्रवाल ने तीन लाख रुपए के लूट की झूठी साजिश रच कर...
Dec 19, 2024 19:09
शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश मंदिर के बगल में रहने वाले एक व्यापारी चंदन अग्रवाल ने तीन लाख रुपए के लूट की झूठी साजिश रच कर...
Azamgarh News : शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश मंदिर के बगल में रहने वाले एक व्यापारी चंदन अग्रवाल ने तीन लाख रुपए के लूट की झूठी साजिश रच कर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच कर रही पुलिस टीम ने व्यापारी के बयान को संदिग्ध मानते हुए छानबीन करना शुरू कर दिया। गहन छानबीन होते देख व्यापारी चंदन अग्रवाल टूट गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बहन को ना देने पड़े रुपये इसलिए दी फर्जी सूचना
पूछताछ में व्यापारी चंदन अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी बहन से 3 दिसंबर को तीन लाख रुपये लिए थे और चार तारीख को ट्रेडिंग में लगा दिए थे। ट्रेडिंग में घाटा होने पर उसने लूट की झूठी कहानी बनाकर एफआईआर दर्ज करा दी थी, ताकि बहन को पैसा ना देना पड़े। इस संदर्भ में पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने कहा कि झूठी सूचना देने के मामले में चंदन अग्रवाल पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारी के खिलाफ होगी विधिक कार्रवाई
पूछताछ में चंदन अग्रवाल ने स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी अफवाह फैलाई थी, जो फर्जी थी। अपनी बहन को रुपये वापस ना करने पड़े इसके लिए उसने यह साजिश की थी। जब कोई चारा नहीं समझ में आया तो उसने झूठ का सहारा लिया और लूट की झूठी एफआईआर दर्ज कराई। इस तरह व्यापारी ने अपना जुर्म कबूल किया। बहरहाल पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।