Ballia News :   रेल चक्काजाम करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

UPT | रेल चक्काजाम करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका।

Dec 18, 2024 16:44

रेल प्रशासन की वादाखिलाफी को लेकर बुधवार को फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल चक्काजाम करने जा रहे क्षेत्रवासियों को पुलिस ने फेफना-गड़वार मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर रोक दिया। इस दौरान एसडीएम सदर एवं सीओ ने क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह को समझाने -बुझाने का प्रयास किया।

Ballia News : रेल प्रशासन की वादाखिलाफी को लेकर बुधवार को फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल चक्काजाम करने जा रहे क्षेत्रवासियों को पुलिस ने फेफना-गड़वार मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर रोक दिया। इस दौरान एसडीएम सदर एवं सीओ  ने क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह को समझाने -बुझाने का प्रयास किया। 

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
इस दौरान लोग रोष व्यक्त कर नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर- बितर कर दिया। एक तरफ जहां वार्ता का क्रम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ लोग इधर-उधर खड़ा होकर पुलिस प्रशासन के रवैए को देखते रहे। उधर रेल चक्काजाम के समर्थन में फेफना बाजार के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी तथा कई थानों की पुलिस की मौजूदगी के चलते क्षेत्रवासी रेलवे ट्रैक तक नहीं जा सके। 

ड्रोन कैमरे से निगरानी
रेल चक्काजाम करने जा रहे लोगों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाती रही। लोगों ने कहा कि फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होना आश्चर्यचकित करने वाला है। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति सुविधाएं बहाल करने, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय को स्टेशन से बाहर करने की मांग को लेकर लगभग 41 दिनों तक चले आंदोलन के परिणाम स्वरूप रेल प्रशासन ने तीन माह का समय लेते हुए मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। रेल प्रशासन को यह वादाखिलाफी महंगी पड़ेगी। 

24 या 26 को वाराणसी जाएगा प्रतिनिधि मंडल
उप जिलाधिकारी सदर तथा सीओ ने फेफना चौराहा स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह सहित अन्य प्रमुख लोगों से वार्ता किया। तत्पश्चात रेल प्रशासन वाराणसी से समिति के पदाधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कराया। रेल प्रशासन वाराणसी द्वारा 24 या 26 दिसंबर को समिति के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता हेतु बुलाने का आश्वासन दिया।

Also Read