आजमगढ़ बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई :  बीएसए ने किया औचक निरीक्षण

UPT | बीसीए की कार्यवाही से विद्यालय संचालक हकलान

Dec 18, 2024 18:53

जनपद के जहानागंज विकासखंड में बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया...

Azamgarh News : जनपद के जहानागंज विकासखंड में बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने मैनुद्दीनपुर बारिगांव स्थित स्वामी श्री आदित्यानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं बिना मान्यता के संचालित हो रही थीं।

जारी किया नोटिस
खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक से बात की और नोटिस जारी किया। इसके बाद बच्चों को समझा-बुझाकर छुट्टी दे दी गई और उन्हें अपने नजदीकी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नाम पंजीकरण करने के लिए कहा गया। इस कदम से ब्लॉक के अन्य बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।



खंड शिक्षा अधिकारी का बयान
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने कहा कि बिना मान्यता से चल रहे विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित करें ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। उनकी इस कार्रवाई से जनपद भर के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऊहा-पोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब इन विद्यालयों के संचालकों को अपनी मान्यता को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Also Read