Dec 18, 2024 02:01
https://uttarpradeshtimes.com/azamgarh/sp-mp-dharmendra-yadav-said-injustice-is-being-done-to-the-youth-mandal-commission-s-recommendations-are-being-ignored-55784.html
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक 150 से अधिक UPSC चयनित आईएएस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला, जबकि मंडल आयोग की सिफारिशों की अवहेलना की जा रही है।
Azazgarh News : आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने हाल ही में संसद में एक सशक्त भाषण दिया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह नौजवानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा कि जब मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की गई थीं, तब सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को आधार बनाकर आरक्षण नीति बनाई गई थी, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में यह सिफारिशें और इस सदन में पारित कानूनों की अवहेलना की जा रही है।
2014 से अब तक 150 से अधिक आईएएस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया
धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 2014 से अब तक देश के 150 से अधिक UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) चयनित आईएएस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशों के तहत जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि चयनित अभ्यर्थियों के माता-पिता की आय और कृषि आय को क्रीमीलेयर में नहीं गिना जाएगा। इसके बावजूद, इन आयों को जोड़कर 150 से अधिक चयनित उम्मीदवार आज भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय जैसे न्यायालयों के फैसलों का हवाला दिया, जिनमें यह कहा गया था कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय और कानून मंत्रालय की सिफारिशों के बावजूद DOPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) मंत्रालय इन आदेशों को मान्यता देने में असफल रहा है।
धर्मेंद्र यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक अभ्यर्थी, बसन्त कुमार, जो रक्षा मंत्रालय की ऑडिट सेवा में 2023 की आईएएस परीक्षा में 47वीं रैंक प्राप्त करने में सफल हुए थे, उन्हें भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इस अभ्यर्थी ने जिस आय प्रमाण पत्र के आधार पर सफलता प्राप्त की, उसी प्रमाण पत्र के आधार पर कई अन्य अभ्यर्थी भी सफल हुए थे, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई।
सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी के सांसद ने इस मुद्दे पर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह मामला सरकार के संवेदनशील दृष्टिकोण का परीक्षण करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में पारित किए गए कानूनों को लागू करना चाहिए और ऐसे योग्य उम्मीदवारों के साथ न्याय किया जाना चाहिए, जो अपनी मेहनत और लगन से आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन अब तक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। धर्मेंद्र यादव के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर तीव्र विरोध कर रही है और योग्य युवाओं के लिए न्याय की मांग कर रही है।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : सीएम योगी बोले- पुलिस विभाग में 1.56 लाख युवाओं की हुई भर्ती, 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित