Azamgarh News : लापरवाही बरतने वाले छह थानेदारों का पुलिस कप्तान ने किया तबादला 

UPT | पुलिस कप्तान हेमराज मीणा

Dec 23, 2024 19:34

आजमगढ़ के पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने हिदायत देने के बाद अपने कार्य में सुधार न लाने वाले छ: थानेदारों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। इससे पुलिस...

Azamgarh News : आजमगढ़ के पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने हिदायत देने के बाद अपने कार्य में सुधार न लाने वाले छ: थानेदारों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पहले भी बड़ी संख्या में थानेदारों का तबादला पुलिस कप्तान द्वारा किया जा चुका है। क्षेत्र में हो रही लगातार घटनाओं का खुलासा न कर पाने के वजह से पुलिस कप्तान ने यह कदम उठाया है। 

शशि चौधरी को बनाया सिधारी थाने का प्रभारी 
पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने जहानागंज के प्रभारी हरे कृष्ण गुप्ता को जहानागंज थाने से कंधरापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी शशि चौधरी को सिधारी थाने का प्रभारी बनाया गया है। कप्तानगंज थाने के प्रभारी सच्चिदानंद यादव को फूलपुर थाने का प्रभारी बनाया है, जबकि कंधरापुर थाने में तैनात रुद्राभन पांडे का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। 

विवेक पांडे को बनाया गया कप्तानगंज थाने का प्रभारी
वहीं कप्तान ने जीयनपुर थाने के प्रभारी से क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर होकर आए विवेक पांडे को कप्तानगंज थाने का प्रभारी बनाया है। जबकि गंभीरपुर के चौकी प्रभारी रहे अनुपम जायसवाल को रौनापार थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रौनकपुर थाने के प्रभारी रहे अतुल कुमार मिश्रा को सर्विलांस सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read