Azamgarh News : विवाद के बाद युवक को मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

UPT | नदीम अहमद

Dec 22, 2024 00:52

जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समंदरपुर गांव में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

Azamgarh News : जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समंदरपुर गांव में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को मंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। संभालपुर के रहने वाले अभिषेक यादव ने अपने दोस्त नदीम मोहम्मद जो कि हाल ही में विदेश से कमा कर लौटे हैं।



क्या है पूरा मामला
अभिषेक यादव ने नदीम अहमद को धमकाते हुए एक लाख रुपये, जैकेट और मोबाइल न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जिस पर नदीम अहमद ने मना कर दिया। मना करने पर शराब के लिए रुपये की मांग करने लगा। रुपये न मिलने पर अभिषेक यादव ईंट से मारने लगा। इसी दौरान अभिषेक ने नदीम को गोली मार दी। गोली नदीम के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत

क्या बोले पुलिस अधीक्षक...
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रुपये के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चलाई, जिससे नदीम नामक युवक घायल हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अटकलें बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

Also Read