Azamgarh News : गायों के संरक्षण के लिए लगाया गया गोपाष्टमी बाल मेला, लोगों को किया गया जागरूक

UPT | गोपाष्टमी बाल मेला

Dec 23, 2024 00:21

आजमगढ जनपद के पहाड़पुर स्थित एक गौशाला में गोपाष्टमी बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए...

Azamgarh News : आजमगढ जनपद के पहाड़पुर स्थित एक गौशाला में गोपाष्टमी बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हस्त निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन और चटपटे स्नैक्स के स्टाल भी लगाए गए। मेले का मुख्य उद्देश्य सड़क पर भटक रही गायों को चारा उपलब्ध कराने के बारे में जन जागरूकता फैलाना था। इसके साथ ही दूध नहीं देने वाली गायों के लिए चारे की व्यवस्था करने का वादा किया गया।

गोबर से बने उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी 
बाल मेले में हस्त निर्मित और गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। यह प्रदर्शनी खासतौर पर पर्यावरण और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की गई थी। गौशाला के द्वारा गायों के कल्याण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम था। जिससे लोग गौ माता के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें। मेले में लोगों ने प्रदर्शनी का जमकर आनंद लिया और हस्त निर्मित उत्पादों की सराहना की।

लोगों को किया गया जागरूक
बाल मेले के आयोजन में गौशाला के अध्यक्ष अनु अग्रवाल, मनोज खेतान, अशोक रूंगटा, सौरभ डालमिया, अविनाश जालान, और भोला जालान सहित कई व्यापारी वर्ग के लोग उपस्थित थे। इन सभी ने गायों के कल्याण और गौशाला के कामकाजी योजनाओं की सराहना की। मेले ने लोगों को गायों के संरक्षण और उनके लिए चारे की व्यवस्था करने के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस आयोजन ने समाज में गौशाला के प्रति एक सकारात्मक संदेश भेजा।

Also Read