मऊ
ऑथर Ankit Dahiya

मऊ में एसिड अटैक पीड़िता बनीं डीएम : एक दिन का संभाला कार्यभार, जनसुनवाई में निपटाए 15 से अधिक मामले

UPT | मऊ में एसिड अटैक पीड़िता बनीं डीएम

Oct 15, 2024 19:30

मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एसिड अटैक पीड़िता काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया। 10वीं की छात्रा काजल ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए...

Mau News : मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एसिड अटैक पीड़िता काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया। 10वीं की छात्रा काजल ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 15 से अधिक शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें- यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव : इलेक्शन कमीशन ने घोषित की तारीख, जानिए कब है वोटिंग और किस दिन काउंटिंग

इस उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत करना और इसके लिए ठोस कदम उठाना है। वूमेन एंड चिल्ड्रन फर्स्ट, एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन प्रोग्राम और मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में, जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एसिड अटैक सर्वाइवर काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया। नामित जिलाधिकारी काजल यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।



विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
जनसुनवाई के बाद, काजल यादव ने अभियोजन शाखा और महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान, संयुक्त निदेशक अभियोजन ने जानकारी दी कि महिलाओं के खिलाफ दहेज उत्पीड़न से संबंधित अपराधों के तहत आईपीसी की धारा 498 ए के छह मामले, दहेज हत्या के तीन मामले और बलात्कार के चार मामलों में इस माह दोषियों को सजा दी गई है।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : सीएम योगी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, माता-पिता की छलकीं आंखें, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

जिला अधिकारी काजल यादव ने दिए निर्देश
जिला अधिकारी काजल यादव ने महिला कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला प्रवेश अधिकारी से मिशन शक्ति फेज 5 के जन जागरूकता चरण में आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। नामित जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

Also Read