Azamgarh News : आजमगढ़ में रिंग रोड बनाने की कवायद तेज, तैयार हो रहा डीपीआर

UPT | प्रतीकात्मक

Jul 16, 2024 14:22

प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग के अंतर्गत आजमगढ़ बाईपास के फोरलेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस परियोजना के लिए एनएचएआई द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

Short Highlights
  • रिंग रोड बनाने की योजना में तेजी
  • एनएचएआई द्वारा डीपीआर तैयार

 

Azamgarh News : जनपद में रिंग रोड बनाने की योजना में तेजी से कार्य शुरू हो चुका है। इसके तहत सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 27 गांवों के किसानों से 91.4991 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए एनएचएआई द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इस तैयारी के पश्चात इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

शासन से मंज़ूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ
प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग के अंतर्गत आजमगढ़ बाईपास के फोरलेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह आजमगढ़ बाईपास के किमी संख्या 128 से किमी 147 तक कार्यान्वित किया जाएगा। यह मार्ग सेमरहा से शुरू होकर उकरौड़ा तक जाएगा। जहां इसे पुराने मार्ग से जोड़ा जाएगा। सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, और जनपद में 27 गांवों के किसानों से कुल 91.4991 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। एनएचएआई द्वारा तैयार किए जा रहे डीपीआर के बाद इसे शासन के पास भेजा जाएगा। परियोजना को शासन से मंज़ूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा। 

अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले गांव
एनएचएआई द्वारा कराए गए सर्वे में जिन 27 गांवों के कास्तकारों से जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उनमें सेमरहा, खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचा गांव, तमौली, जीरकपुर, अबू सईदपुर, सरायशादी, गौरडीह आइमा, गौरडीह खालसा, बेलनाडीह, चक दुबे, हेंगापुर, वजहूद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छित्तमपुर, बैठौली, शाहगढ़, दौलतपुर, बद्दोपुर, अइनियां, लोहरैया, शेखपुरा, कोठरा, आहोपट्टी, चंदौका और उकरौड़ा शामिल हैं।

तकनीकी सह परियोजना निदेशक
उन्होंने कहा कि हमारी ओर से रिंग रोड निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

Also Read