Bareilly News : सिपाही पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने की एसएसपी से शिकायत

UPT | एसएसपी ऑफिस

Jun 14, 2024 02:48

उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है...

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है। उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली। छात्रा के विरोध करने पर उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है। इस मामले में छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की है। 

शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
शहर के कैंट थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। तीन साल पहले उसकी मुलाकात कासगंज निवासी एक युवक से एक शादी समारोह में हुई थी। वह उससे फोन पर बातचीत करने लगा। उसने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। आरोप है उसने अपनी बातों में उलझाकर छात्रा से संबंध बना लिए। इसके बाद कहने लगा कि नौकरी लग जाने दो। उसके बाद शादी करेगा। इस तरह वह कई बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवक की डेढ़ साल पहले पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। अब उसने युवती से शादी करने से माना कर दिया है।

नौकरी लगने के बाद बदला मिजाज
आरोपी की नौकरी लग जाने के बाद मिजाम बदल गया। दो जून को पुलिस कर्मी का फोन आया था कि वह उससे मिलना चाहता है। इसके बाद वह छात्रा के घर गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। कहा कि उसकी शादी कहीं और हो रही है। उसे 40 लाख रुपये दहेज मिल रहा है। इसके बाद युवती से शादी से करने से  इंकार कर दिया। कहा कि वो उसका पीछा छोड़ दे। जब युवती ने शादी का आरोपी पर दबाव बनाया, तो उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

एसएसपी से दूसरी बार की शिकायत
आरोप है कि युवक जब भी छात्रा से मिलता, तो उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता था। इस कारण वह दो बार गर्भवती तक हो गई, जब आरोपी को इसका पता चला, तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि छात्रा ने छह जून को एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में छात्रा ने एसएसपी को दूसरी बार शिकायती पत्र देकर कर्रवाई की मांग की।

Also Read