बरेली सांसद ने लोकसभा में रखी मांग : कहा- 'कोहरे में ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करें'

UPT | सांसद आंवला नीरज मौर्य सदन में बोलते हुए

Dec 04, 2024 20:11

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य ने रेलवे से जुड़े कई अहम मुद्दे सदन में उठाए। उन्होंने कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में रुकावटों पर गहरी चिंता जताई।

Bareilly News : लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य ने रेलवे से जुड़े कई अहम मुद्दे सदन में उठाए। उन्होंने कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में रुकावटों पर गहरी चिंता जताई। सांसद ने कहा कि कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला गरीब और मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए बड़ी समस्याएं पैदा करता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि कोहरे के बावजूद ट्रेनों का संचालन सुचारू रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

रेलवे बोर्ड पर जताई चिंता
सांसद ने रेलवे बोर्ड को खत्म करने के प्रस्तावित संशोधन विधेयक पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि 1905 में रेलवे बोर्ड की स्थापना सर थॉमस की अध्यक्षता में समिति के सुझावों के आधार पर हुई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी महत्वपूर्ण संस्था को समाप्त करने से पहले सरकार ने विशेषज्ञों की राय क्यों नहीं ली। मौर्य ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि रेलवे को निजीकरण की ओर न ले जाया जाए, क्योंकि यह भारतीय रेलवे की रीढ़ है और इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है।

कोरोना में बंद ट्रेनों को पुनः चलाने की मांग
सांसद ने कहा कि कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन में कटौती या रद्द होने से दैनिक यात्रियों, छात्रों, मजदूरों और व्यापारियों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने रेलवे को आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम और कोहरे में काम करने वाले विशेष उपकरण अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग भी की।



नई ट्रेन और परियोजनाओं की मांग
सांसद मौर्य ने बिशारतगंज स्टेशन से बांदीकुई के लिए ट्रेन चलाने की मांग रखी। साथ ही, बदायूं और लखीमपुर खीरी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए नई रेलवे लाइनों और स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया।

कुलियों की समस्याओं पर ध्यान
सांसद ने बरेली के कुलियों की समस्याओं को भी सदन में उठाया। उन्होंने उनकी वर्दी, ठंड में बैठने की व्यवस्था और अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मौर्य ने कहा कि कुली रेलवे का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।

Also Read