बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य की कड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। सोमवार को, फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन पर आरोप था कि वे ड्रग्स माफिया के साथ मिलकर उनकी गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रहे थे और एक अन्य मामले में वसूली के प्रयास में भी शामिल थे।