Bareilly News : बीएसए ने प्राइमरी स्कूलों से गायब शिक्षकों का रोका वेतन, बीईओ ने फल और दूध न बांटने वालों को जारी किया नोटिस

UPT | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बरेली

Oct 25, 2024 23:53

बरेली में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने स्कूल नहीं जा रहे हैं। यह शिकायत काफी समय से मिल रही थी। जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा...

Bareilly News : यूपी के बरेली में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने स्कूल नहीं जा रहे हैं। यह शिकायत काफी समय से मिल रही थी। जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने छापा मारा था। छापे के दौरान दर्जन भर से अधिक शिक्षक गायब थे। जिसके चलते गायब शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को फल दूध न बांटने वाले तेजनगर स्कूल इंचार्ज को बीईओ को नोटिस जारी किया गया है। यह इंचार्ज बिना फल दूध बांटे ही रजिस्टर पर दर्ज कर रहा था।



वेतन रोकने से शिक्षकों में हड़कंप
शिक्षकों के ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। जिसके चलते विकास खंड रिछा (दमखोदा) के प्राइमरी स्कूलों में छापा मारा था। इस दौरान डंडिया नगला स्कूल की भावना मलिक, उलैहतापुर के शेर सिंह, शिक्षामित्रों‌ में प्राथमिक विद्यालय मुंडिया जागीर के मोहतसीन मलिक, कठर्रा की संगीता गंगवार, मगरीमवादा की बीना,‌ रितू गोस्वामी, सिंगोती की रुसदा, डंडिया नगला की वीरता सिंह, वसुपुरा की समीता और अनीता सागर निरीक्षण में गायब मिली। जिसके चलते बीएसए संजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, 30 नवंबर तक सभी कार्य पूरा करने का दिए निर्देश

स्कूल की इंचार्ज पर कसा शिकंजा 
विकास खंड रिछा ( दमखोदा) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेजनगर में पढने वाले बच्चों को फल और दूघ का वितरण न करने के मामले में स्कूल की इंचार्ज पर शिकंजा कस गया है। इस मामले में बीईओ ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है। परिषदीय विघालयों में पढ़ने वाले बच्चों को हर सोमवार फल और हर बुधवार को दूघ का वितरण स्टूडेंट को करने का प्रावधान है। मगर, शासन की तमाम सख्ती और अफसरों के सख्त रुख के बाद भी कुछ विद्यालयों में इसका पालन नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ-2025 : श्रद्धालुओं और बेसहारों को मिलेगा सहारा, पूरे शहर में बनाए जाएंगे अस्थाई रैन बसेरा

प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर मांगा जबाव
मगर, वितरण रजिस्टर में दर्ज कर दिया जाता था। यह मामला तेजनगर विघालय में सामने आया था। इसको लेकर कुछ लोगों ने शिकायत भी की थी। जिसके चलते बीईओ विवेक शर्मा ने विघालय की इंचार्ज एवं प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। बीईओ ने बताया कि इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त विघालय इंचार्ज पर पूर्व में भी गड़बड़ी का आरोप लगा था।

Also Read