Bareilly News : बारिश में रेल सफर मुश्किल, पानी में रेल ट्रैक डूबने से 16 ट्रेन कैंसिल, जानें पूरी डिटेल...

UPT | रेल ट्रैक के करीब पानी

Jul 08, 2024 18:03

उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर बरेली मंडल के जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। मगर, इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बारिश का पानी रास्तों से लेकर रेल ट्रैक तक पहुंच गया है...

Bareilly News : उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर बरेली मंडल के जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। मगर, इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बारिश का पानी रास्तों से लेकर रेल ट्रैक तक पहुंच गया है। इससे रास्ते बंद हो गए हैं, तो वहीं रेल ट्रैक पानी में डूबने लगे हैं। सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद 16 ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेन शर्ट टर्मिनेट की गई हैं। पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में मूुसलाधार बरसात के कारण इज्जतनरगर मंडल के गंगा, जमुना, देवहा, बदायूँ-कासगंज रेल खंड के बीच स्थित मध्य गंगा नदी पर बने कछला पुल संख्या 409, लालकुआं-काशीपुर रेल खंड के बीच कोशी नदी पर बने पुल संख्या 104, पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड के बीच बने देवहा नदी पर बने पुल संख्या 270, कासगंज-मथुरा रेल खंड के बीच यमुना नदी पर बने पुल संख्या 554 पर आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से रेल पुलों पर वाटर लेवल की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मगर, यहां के कई रेलखंड के ट्रैक पर पानी आ गया है। इस कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड के खटीमा-बनबसा स्टेशनों के बीच, 38/16-39/5 पर रेल पथ पर वर्षा का पानी भर जाने के कारण और लालकुआं यार्ड में बरसात का पानी भर जाने के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है।

ये ट्रेनें की गई निरस्त
बारिश का पानी रेल ट्रैक पर आने के कारण 05062 टनकपुर-मथुरा छावनी स्पेशल ट्रेन, 05061 मथुरा छावनी-टनकपुर स्पेशल ट्रेन, 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस,15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस,12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस,05097 टनकपुर-दौरई स्पेशल एक्सप्रेस, 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर ट्रेन,05336 कासगंज-काशीपुर ट्रेन, 05383/05384 लालकुआं-काशीपुर ट्रेन,05331/05332लालकुआं-मुरादाबाद ट्रेन, 05409/05410 काशीपुर-रामनगर ट्रेन, 05409/05410 काशीपुर-रामनगर ट्रेन, 05391 पीलीभीत-टनकपुर ट्रेन, 05392 टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन, 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन को निरस्त किया गया है।

जानें कौन-कौन सी ट्रेन शर्ट टर्मिनेट 
एनईआर ने 05019 देहरादून- टनकपुर एक्सप्रेस को पीलीभीत में, 13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, 12208 जम्मूतवी- काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस और 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पंतनगर, 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू को मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू को मझोला पकड़िया में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। 05369 कासगंज- लालकुआं को किच्छा में, 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू को पंतनगर में,05363 मुरादाबाद-लालकुआं ट्रेन को बाजपुर में, 05335 काशीपुर- कासगंज ट्रेन गूलरभोज में, 05401 बरेली सिटी-लालकुआं गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।इसके अलावा 15044 काठगोदाम- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया है,13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया। 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू को पंतनगर से शार्ट ओरिजिनेट किया गया। 15062 लालकुआं-कासगंज गाड़ी को  किच्छा से शार्ट-ओरिजिनेट किया गया।05402 लाल कुआं बरेली सिटी गाड़ी को बहेड़ी में शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।

Also Read