बरेली में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (मुकदमा) दर्ज किया है। यह विवाद मामूली कहासूनी से शुरू हुआ था। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। मगर, बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।