बरेली में गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुजनों (शिक्षकों) को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आंवला लोकसभा सीट से सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि शिक्षक ही समाज का मुख्य आइना है। हर किसी को शिक्षा हासिल करना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से ही तरक्की (मुकाम) हासिल किया जा सकता है।