बस्ती में दुष्कर्म और मारपीट का मामला : पीड़िता की मां ने दी तहरीर, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

UPT | Symbolic Image

Dec 16, 2024 21:25

बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में एक गांव की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

Short Highlights
  • विरोध करने पर बेटी से मारपीट
  • तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा
Basti News : बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में एक गांव की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये है पूरा मामला
महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रहने वाले देवी प्रसाद सिंह नामक युवक ने उनकी बेटी को बाइक पर बैठाकर भगा कर ले गया था। युवक ने अपने बाग में ले जाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़कर चला गया। जब बेटी युवक के घर पहुंची और अपनी बात कही, तो युवक और उसके परिजनों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। बेटी ने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना बताई।


आरोपी को गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू
लालगंज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read