संतकबीरनगर में बड़ा घोटाला : सार्वजनिक सड़क से लाखों की ईंटें चुराने का आरोप, 12 लोगों पर केस दर्ज

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 17, 2024 18:56

ह सड़क हरिहरपुर नगर पंचायत द्वारा 44 लाख रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो 2012-13 में आपदा राहत योजना के तहत बनाई गई थी। इस सड़क का उद्देश्य सुबखरी गांव सहित कई अन्य गांवों को जोड़ना था...

Sant Kabirnagar News : संतकबीरनगर जिले में एक सड़क से ईंट चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। यह सड़क हरिहरपुर नगर पंचायत द्वारा 44 लाख रुपये की लागत से बनाई गई थी, जो 2012-13 में आपदा राहत योजना के तहत बनाई गई थी। इस सड़क का उद्देश्य सुबखरी गांव सहित कई अन्य गांवों को जोड़ना था। हालांकि, अब इस सड़क से ईंटें गायब हो गई हैं और पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सरकारी फंड से तैयार की गई थी सड़क
जानकारी के अनुसार,  इस सड़क की लंबाई 1400 मीटर थी और इसे सरकारी फंड से तैयार किया गया था। लेकिन अब आरोप है कि ग्राम प्रधान ने इन ईंटों को उखाड़कर अपनी ग्राम पंचायत के कार्यों में इस्तेमाल किया है। यह घटना ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है, क्योंकि सड़क की हालत खराब हो गई है और अब लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस चोरी ने ग्रामवासियों के लिए कई समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं।



कार्यपालिका अधिकारी ने लगाए आरोप
वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) अवनीश यादव ने सुबखरी गांव के प्रधान और अन्य आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान ने सड़कों से ईंटें उखाड़कर उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के कार्यों में लगवा दिया, जिससे सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है, ताकि सड़क का प्रयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा सके।

कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ईओ ने जब इस मामले की जांच की, तो उन्होंने एसडीएम से लिखित शिकायत की। धनघटा एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महुली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद महुली पुलिस ने ग्राम प्रधान गुंजेश्वरी, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- UP Holiday Calendar 2025 : यूपी सरकार ने जारी किया अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर, जानें कितने दिन मिलेगा अवकाश

Also Read