Chitrakoot News : हाइटेंशन तार गिरने से दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

UPT | हाइटेंशन तार गिरने से दो की मौत

Oct 09, 2024 01:43

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया...

Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद के द्वारिकापुरी मुहल्ले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।



डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतकों की पहचान मनीष प्रजापति (जो अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था) और धर्मराज (जो पास में चाट का ठेला लगाए खड़ा था) के रूप में हुई है। हादसे में दोनों को जोरदार करंट लगा, जिससे मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मराज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लापरवाही के चलते हुआ हादसा घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाके के खंभों पर जर्जर तार कई सालों से लगे हुए हैं, जिन्हें बदलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read