Hamirpur News : नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता व राकेश साहू बने महामंत्री

UPT | अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता प्रमाण पत्र लेते हुए

Apr 07, 2024 20:58

यूपी के हमीरपुर जिले के नगर में हुए अध्यक्ष पद पर धीरेन्द्र गुप्ता ने एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश अग्रवाल को 381 मतों से पराजित किया, जिससे पराजित प्रत्याशी की जमानत जब्त हो…

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले के नगर में हुए अध्यक्ष पद पर धीरेन्द्र गुप्ता ने एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश अग्रवाल को 381 मतों से पराजित किया, जिससे पराजित प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी। वहीं महामंत्री पद के लिये राकेश साहू ने जीत दर्ज की है।

साबरी गेस्ट हाउस में नगर उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव हुआ
हमीरपुर जिले के जिला मुख्यालय के साबरी गेस्ट हाउस में नगर उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव हुआ। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शायं 4:00 बजे तक चला, मतदान के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य किया गया। कुल मत 545 के सापेक्ष 473 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें धीरेन्द्र गुप्ता ने प्रतिद्धन्दी प्रत्याशी राकेश अग्रवाल को हराकर जीत हासिल की है।

चुनाव सकुशल संपन्न
महामंत्री पर राकेश साहू को 250 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रत्याशी शाश्वत ओमर को 218 मत प्राप्त हुये इसके अलावा पहले ही कोषाध्यक्ष पद पर जयकिशोर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रोहित गुप्ता, मंत्री पद पर मकबूल अहमद साबरी, संगठन मंत्री पद पर सन्तोष सवान तथा सचिन गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक मिश्रा तथा अभिषेक गुप्ता शामिल रहे।

Also Read