Hamirpur News : वेतन कटौती से नाराज सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे, अधिशासी अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी

UPT | नगर पालिका में प्रदर्शन करते सफाई कर्मी

Aug 02, 2024 14:54

अधिशासी अधिकारी ने सफाई स्थल से नदारद रहने वाले सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट दिया, जिससे नाराज सफाई कर्मचारी लामबंद होकर नगर पालिका परिषद हमीरपुर के गेट पर एकत्र हो गए ...

Hamirpur News :  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच गहराता विवाद अब एक गंभीर संकट में तब्दील हो गया है। यह तनाव तब और बढ़ गया जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कुछ सफाई कर्मचारियों के एक दिन के वेतन में कटौती करने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई के विरोध में, सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने अपने काम का बहिष्कार कर दिया है, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

ये था मामला
बता दें कि 1 अगस्त की सुबह जब नगर पालिका परिषद हमीरपुर के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई सफाई कर्मचारी अपने नियत स्थानों पर मौजूद नहीं थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ अन्य बिना वर्दी के काम कर रहे थे। इस स्थिति से नाराज होकर, अधिशासी अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेका फर्म को नोटिस जारी किया। साथ ही, उन्होंने अनुपस्थित और अनुशासनहीनता दिखाने वाले कर्मचारियों के एक दिन के वेतन में कटौती करने का आदेश दिया। यह निर्णय स्वच्छता कर्मियों के बीच तत्काल आक्रोश का कारण बना।

सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे
वेतन कटौती की सूचना मिलते ही सभी सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद परिसर में एकत्र हो गए और अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा कार्य बहिष्कार कर गेट पर धरना देकर बैठ गए, जिससे पूरे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। उनकी मांग है कि उनका एक दिन का वेतन जो काटा जा रहा है उसे बहाल किया जाए, अन्यथा वह कोई काम नहीं करेंगे।

अधिकारी बोले-नियमानुसार हुई कार्रवाई
दूसरी ओर, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई है। उन्होंने बताया कि नगर भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई, जिसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित ठेका फर्म और सफाई नायकों को पत्र के माध्यम से इस निर्णय से अवगत करा दिया गया हैऔर कार्य दौरान अनुपस्थित सफाई कर्मियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है जिनका वेतन संबंधित फर्म से काटा जाएगा।

Also Read