देवरिया में लापता सुभाष के घर भेष बदलकर पहुंचे नियाजुद्दीन का भेद खुल गया है। यह घटना देवरिया के एक गांव में घटी, जहां सुभाष नाम का एक व्यक्ति लापता हो गया था। नियाजुद्दीन ने सुभाष के घरवालों को चकमा देने के लिए अपना भेष बदल लिया था। वह सुभाष के घर पहुंचा और खुद को सुभाष बताते हुए 10 दिन तक परिवार के साथ वक्त बिताया।