Deoria News : एक अप्रैल से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, ग्राम और नगर निकाय करेंगे साफ-सफाई

UPT | जिलाधिकारी ने की बैठक।

Mar 30, 2024 22:37

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग अभियान एक से 30 अप्रैल तक और दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान के संदर्भ में  संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया।

Deoria News : एक अप्रैल से जिले भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है। ग्राम पंचायतें व नगर निकायों को साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा गया है। अभियान की रूपरेखा शनिवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में प्रस्तुत की गई।

10 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग अभियान एक से 30 अप्रैल तक और दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान के संदर्भ में  संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए जलाशयों में गंबूजिया मछलियों को डालें। आशा तथा एएनएम डोर-टू-डोर भ्रमण कर बुखार एवं इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगियों की सूची तैयार करेंगी तथा उन्हें वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक करेंगी। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू अथवा चिकनगुनिया रोग की पुष्टि होती है तो उसके घर के इर्द-गिर्द स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएगा।

आम लोगों से जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। पूरी बांह की कमीज पहनें।  स्वच्छ पेयजल ही पीयें। जलजमाव न होने दें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें और रोजाना स्नान करें। बुखार का लक्षण आते ही निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं।

इन विभागों को मिली ये जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार नियमित फागिंग की जाए। पशुपालन विभाग शूकरबाड़ों की निगरानी करे। पंचायतीराज विभाग एवं नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई, झाड़-झाड़ियों की कटाई तथा ठहरे हुए जलजमाव को हटाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों  में बच्चों को वेक्टरजनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए।

ये रहे मौजूद
इस दौरान एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीपीएम पूनम, डीएमओ सीपी मिश्रा, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, यूनिसेफ़ के डीएमसी अरशद, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि आदि लोग उपस्थित रहे।
 

Also Read