गोरखपुर में बिजली कर्मचारी हुआ ठगी का शिकार : 60 हजार रुपये महीना कमाने के चक्कर में गंवाए छह लाख

UPT | This image is generated by AI.

Dec 31, 2024 12:46

गोरखपुर में एक बिजलीकर्मी 60 हजार रुपये महीना कमाने के लालच में अपनी सारी मेहनत की कमाई, यानी 6 लाख रुपये, गंवा बैठा। मोहद्दीपुर पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार झा ने गार्ड के कहने पर निवेश किया था, लेकिन बाद में उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ा।

Gorakhpur News : गोरखपुर के मोहद्दीपुर पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार झा ने 60 हजार रुपये महीने कमाने के लालच में अपनी सारी मेहनत की कमाई यानी 6 लाख रुपये गंवा दिए। उन्हें गार्ड की बातों पर विश्वास करना महंगा पड़ा, जब उनके साथ ठगी की गई। अजय ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौता किया था, लेकिन अब उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल रहा। 

इस तरह हुए ठगी के शिकार
अजय कुमार झा, जो बिजली विभाग में नौकरी करते हैं, के अनुसार उनका परिचय गार्ड दिनेश कांत सिंह ने खोराबार निवासी शैलेश कुमार यादव से कराया। दिनेश सिंह ने उन्हें बताया कि शैलेश एक व्यापार करने जा रहे हैं और अगर अजय उसे छह लाख रुपये देते हैं, तो उन्हें प्रति माह 60 हजार रुपये शेयर के रूप में मिलेंगे। 

इस लालच में आकर अजय ने शैलेश को 6 लाख रुपये दे दिए। इस लेन-देन के समय दोनों ने एक स्टांप पेपर पर लिखित समझौता किया। हालांकि, बाद में दिनेश सिंह और शैलेश कुमार यादव की नियत बदल गई। न तो अजय को उनकी 6 लाख रुपये की रकम वापस दी गई और न ही तय किए गए 60 हजार रुपये का भुगतान हुआ।

ठगी के शिकार पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी
अजय कुमार झा ने बताया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो शैलेश और दिनेश ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर मामले को लेकर अजय ने कैंट थाना पुलिस से मदद मांगी। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अब दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है और जांच जारी है, ताकि अजय को उनका पैसा वापस मिल सके और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

Also Read