गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित खिचड़ी मेले में इस बार एक बार फिर मानव प्रबंधन और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मंदिर प्रबंधन ने आयोजन की तैयारियों को लेकर विशेष कदम उठाए हैं, जिसमें 1500 स्वयंसेवकों की मदद से श्रद्धालुओं को खिचड़ी चढ़ाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।