देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर 72 लाख रुपये के चेक बाउंस होने के बाद गहरा विवाद उत्पन्न हो गया। इस विवाद के बाद चोरी और मारपीट की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। पूरा मामला 80 लाख रुपये के लेन-देन से जुड़ा हुआ है, जिसमें साझेदारी टूटने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।