गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया। इस सफलता से स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि स्टेशन पर चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगाया जा सकेगा।