गोरखपुर में मकर संक्रांति 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ में ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाकर इस पर्व की शुरुआत की। लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के साथ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। इस बार के खिचड़ी महापर्व में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।