मकर संक्रांति 2025 : सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UPT | मकर संक्रांति के मौके पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।

Jan 14, 2025 10:20

गोरखपुर में मकर संक्रांति 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ में ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाकर इस पर्व की शुरुआत की। लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के साथ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। इस बार के खिचड़ी महापर्व में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Gorakhpur News : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की विशेष परंपरा का निर्वहन करते हुए ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई और संपूर्ण जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सोमवार से ही शुरू हो गया था, लेकिन संपूर्ण प्रकृति को ऊर्जा प्रदान करने वाले सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह से जन-जन को समर्पित है।

गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बाबा को भोग लगाया 
मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर जो कोई मनोकामना मांगता है, वह कभी निराश नहीं होता। मकर संक्रांति का महापर्व सूर्योदय के समय मनाया गया। इस दिन उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे हैं। भोर से ही अनुष्ठानिक कार्यक्रम शुरू हो गए। सबसे पहले गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग लगाया। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से लाई गई खिचड़ी बाबा को चढ़ाई गई। इसके बाद मंदिर के कपाट खुल गए और आम लोगों की आस्था खिचड़ी के रूप में अर्पित होने लगी।

सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष इंतजाम
खिचड़ी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंदिर और प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री खुद सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। मकर संक्रांति पर्व के लिए मंदिर और मेला परिसर सजकर पूरी तरह तैयार है। पूरा मंदिर क्षेत्र सतरंगी रोशनी से नहा उठा है। सोमवार से ही यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है। मंदिर प्रबंधन ने उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने रैन बसेरों का भी पूरा इंतजाम किया है। यानी आस्था के इस कुंभ में हर कोई डूबा नजर आ रहा है।

Also Read