Kushinagar News : नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफ को लहूलुहान कर लूटे लाखों के आभूषण

UPT | कुशीनगर की खबर

Dec 31, 2024 11:36

कुशीनगर जिले में एक सर्राफ को नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। यह घटना लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर स्थित कुइयां गांव के पास हुई। बाइक से घर लौटते समय बदमाशों ने पीड़ित की बाइक रोकी और उसे गंभीर रूप से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया

kushinagar News : कुशीनगर में नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफ को उस समय लहूलुहान कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए, जब वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। बदमाश रात करीब 11 बजे लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर कुइयां गांव के टोला लालचंद छपरा के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना के खुलासे में जुट गई है।

नकाबपोशों ने जबरन रोकी थी बाइक
रामकोला थाना के कुइयां गांव के टोला लालचंद छपरा निवासी राजन वर्मा की नेबुआ नौरंगिया थाना के पकड़ियार चौराहे पर ज्वेलरी व बर्तन की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक जबरन रोक ली।

बदमाशों ने तमंचे और डंडे से वार किया
पीड़ित आभूषण व्यवसायी के मुताबिक खतरा भांपकर उसने बाइक स्टार्ट कर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया। किसी तरह वह उठा और बैग लेकर पैदल भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने तमंचे की बट व डंडे से उसके सिर व पैर पर प्रहार कर घायल कर दिया। गला दबाकर मारने की कोशिश की तो उसने अपने छोटे-छोटे बच्चों का हवाला देकर जान की गुहार लगाई। इस दौरान बदमाश उसका मोबाइल, बैग में रखा ढाई किलो चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत करीब 18 लाख) लेकर फरार हो गए। वहां से वह किसी तरह पैदल घर पहुंचा। 

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
परिजनों ने इसकी सूचना पकड़ियार पुलिस व डायल पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही रामकोला व नौरंगिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ खड्डा उमेश चंद भट्ट ने पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली और मातहतों को पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।
 

Also Read