Maharajganj News : कहासुनी के बाद बेटे ने पिता पर ईंट से प्रहार किया, अस्पताल में मौत

UPT | घुघली थाने का मामला।

Jan 02, 2025 10:52

घुघली थाना क्षेत्र के विशुनपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। पौत्र को पीटने के मामले में उलाहना देने गए पिता की बेटे ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है

Maharajganj News : घुघली थाना क्षेत्र के विशुनपुर में पोते की पिटाई की शिकायत करने गए पिता की उसके बेटे ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

विशुनपुर गबड़ुआ के टोला विशुनपुर में घुरहू यादव अपनी पत्नी केशा के साथ रहते हैं। जबकि उनके तीन बेटे सत्येंद्र, बंशीधर और मुरलीधर बगल में अलग-अलग मकान में रहते हैं। बंशीधर के बेटे शुभम के पास परतावल निवासी उसकी बहन साधना का फोन आया और उसने उसे दादी से बात कराने को कहा। इसके बाद शुभम फोन लेकर दादी केशा के पास चला गया। दादी और साधना फोन पर बात करने लगीं।  इस दौरान शुभम और बड़े पापा सत्येंद्र में जमकर बहस होने लगी। इतने में ही शुभम के चाचा मुरलीधर पहुंच गए और शुभम की पिटाई कर दी। 

आवेश में आकर पिता पर वार किया
शाम को जब बाबा घुरहू घर आए तो शुभम ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। फिर घुरहू रात में ही मुरलीधर के घर पहुंच गया और उससे पूछताछ करने लगा। इसी बीच मुरलीधर ने आवेश में आकर छत पर रखी ईंट से अपने पिता पर वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वे बेहोश हो गए।

पुलिस कार्रवाई
रात में घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वाले आरोपी बेटे को भला बुरा कह रहे हैं। एसएचओ कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read