Maharajganj News : मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए होगा 15 ग्राम पंचायतों का सत्यापन

UPT | विकास भवन महाराजगंज।

Dec 07, 2024 18:38

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए जनपद स्तर पर 15 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। इसमें निचलौल और नौतनवा...

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए जनपद स्तर पर 15 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। इसमें निचलौल और नौतनवा ब्लॉक की सर्वाधिक तीन-तीन ग्राम पंचायतें शामिल हैं। जबकि लक्ष्मीपुर, सदर और परतावल की दो-दो और सिसवा, बृजमनगंज और पनियरा की एक-एक ग्राम पंचायत शामिल है। इन ग्राम पंचायतों का सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला स्तरीय छह अधिकारियों की टीम गठित कर दी है।


164 ग्राम पंचायतों ने किया था आवेदन जनपद के 882 ग्राम पंचायतों में से महज 164 ग्राम पंचायतों ने ही योजना के तहत पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। 718 ग्राम पंचायतों ने इसमें रुचि ही नहीं ली। अब ब्लाक स्तर पर जांच के बाद 15 ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सत्यापन के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : Barabanki News : दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...
पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं रिपोर्ट जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा इनका सत्यापन कर राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाना है, ताकि वहां से पुरस्कार के लिए पंचायतों का नाम घोषित किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित ग्राम पंचायत के अभिलेखों का स्थलीय संत्यापन कर रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि उसकी प्रति शासन को भेजी जा सके।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतो से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा   सत्यापन के लिए नामित किए गए अधिकारी  जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिले की 15 ग्राम पंचायतों के लिए कुल तीन टीमों का गठन किया है, इसमें प्रत्येक टीम को पांच-पांच गांव सत्यापन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें नौतनवा ब्लाक के हरपुर, भगवानपुर और हथियहवा तथा लक्ष्मीपुर ब्लाक के मोहनापुर और परसौनी कला में जिला दिव्यांगजन संशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल को नामित किया गया है। इसी क्रम में निचलौल ब्लॉक के बजहां उर्फ अहिरौली, भेड़िया, गिरहिया, सिसवा ब्लाक के परसिया और बृजमनगंज के केशौली के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार को नामित किया गया है।   इसी क्रम में सदर ब्लाक के करमहा, पिपरा रसूलपुर, पनियरा के नेवासपोखर और परतावल के सेमरा चंद्रौली और पिपरा लाला के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता और जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर की ड्यूटी लगाई गई है।   जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि जिले से आए कुल 164 आवेदनों में ब्लॉक का स्तरीय सत्यापन के बाद जिला स्तरीय सत्यापन के लिए 15 ग्राम पंचायतें चयनित की गई हैं। उनके सत्यापन के लिए टीम गठित हो चुकी है। जैसे ही सत्यापन समिति की रिपोर्ट प्राप्त होगी उसे शासन को भेज दिया जाएगा।   यह हैं नौ थीम, जिन पर मिलना है पुरस्कार   गरीबी मुक्त गांव।  स्वस्थ गांव। बालमैत्री गांव। पर्याप्त जलयुक्त गांव। स्वच्छ एवं हरित गांव। आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाले गांव। सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव। सुशासन वाला गांव। महिला हितैषी गांव।

Also Read