महाकुंभ 2025 के आयोजन को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए रेलवे ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे कोचों में पवित्र कुंभ स्नान स्थल, अर्चना की प्रक्रिया और धार्मिक चित्रों को उकेरने का प्रयास किया जा रहा है। इन चित्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान महाकुंभ की दिव्यता और आस्था का एहसास होगा।