Gorakhpur News : अब घर का नक्शा पास कराना होगा और महंगा, विकास प्राधिकरण ने लगाया नया शुल्क

UPT | symbolic

Jun 16, 2024 12:15

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) से घर का नक्शा पास कराना अब और महंगा हो जाएगा। दरअसल, सभी शुल्कों के अलावा विकास प्राधिकरण द्वारा अब नया शुल्क भी लिया जाएगा।

Gorakhpur News : गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) से घर का नक्शा पास कराना अब और महंगा हो जाएगा। दरअसल, सभी शुल्कों के अलावा विकास प्राधिकरण द्वारा अब नया शुल्क भी लिया जाएगा। जिसका नाम उपयोग प्रभावी शुल्क है। दर निर्धारण के बाद नक्शा पास कराने वालों को शपथ पत्र देना होगा कि दर तय होने के बाद अवशेष धनराशि जमा करेंगे।

शासन करता है दर का निर्धारण
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-2023 का अनुपालन करने को लेकर गोरखपुर के साथ अन्य प्राधिकरणों को शासन द्वारा पत्र भेजा गया है। शासन द्वारा ही दर का निर्धारण किया जा रहा है। जब तक दर निर्धारित नहीं होती तब तक  शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन जिन मामलों में नियमावली प्रभावी होगी उन भवन स्वामियों को शुल्क देने का शपथ पत्र देना होगा। दर प्रभावी होने के बाद घर का नक्शा स्वीकृत कराने वाले भवन स्वामी को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।


अभी शुल्क तय नहीं
मीडिया रिपोर्टस की माने तो नियमावली पहले से ही प्रभावी है लेकिन गोरखपुर विकास प्राधिकरण अभी तक नगर उपयोग प्रभावी शुल्क वसूल नहीं रहा है। शुल्क (rate of charges) कितना लिया जाएगा यह अभी तक तय नहीं हो सका है। जल्द ही इसका निर्धारण किया जाएगा।

Also Read