Jhansi News : झांसी से कानपुर, लखनऊ का AC बस किराया हुआ सस्ता, 28 फरवरी तक मिलेगी छूट

UPT | एसी जनरथ बसों का किराया हुआ कम

Dec 27, 2024 06:57

यूपी रोडवेज ने सर्दी के मौसम में यात्रियों को राहत देते हुए वातानुकूलित (एसी) जनरथ बसों का किराया कम कर दिया है। यह सुविधा 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू रहेगी। इस निर्णय का उद्देश्य सर्दी के दौरान बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है।

Jhansi News : उत्तर प्रदेश रोडवेज (यूपी रोडवेज) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वातानुकूलित (एसी) जनरथ बसों के किराए में भारी कटौती की है। यह कटौती 28 फरवरी तक लागू रहेगी, जिससे सर्दी के मौसम में झांसी से कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में आवागमन करने वाले यात्रियों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा।

सर्दी में AC बसों में सफर होगा किफायती
सर्दी के मौसम में अक्सर वातानुकूलित बसों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज ने किराये में कमी करने का फैसला लिया है। अब 3x2 सीट वाली बसों का किराया 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर और 2x2 सीट वाली बसों का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इस निर्णय से रोडवेज को उम्मीद है कि सर्दी में भी एसी बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

किराये में कितनी कमी?
प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास के अनुसार, संभावित लोड फैक्टर में गिरावट को देखते हुए 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक किराये में छूट देने का प्रावधान किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

झांसी से कानपुर और लखनऊ का नया किराया
किराये में कटौती के बाद झांसी से कानपुर और लखनऊ का किराया इस प्रकार है:
  • झांसी से कानपुर: पहले 480 रुपये, अब 433 रुपये
  • झांसी से लखनऊ: पहले 650 रुपये, अब 585 रुपये
यात्रियों को होगा फायदा
यूपी रोडवेज के इस फैसले से झांसी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अक्सर कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में यात्रा करते हैं। अब वे कम किराये में आरामदायक एसी बस में सफर कर सकेंगे।

Also Read