झांसी में बदमाशों का कहर : तमंचे की बट से मारकर दंपति से की लूटपाट, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

UPT | पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dec 26, 2024 16:28

झांसी के खजूरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दंपती को तमंचे की बट मारकर लूटा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है।

Jhansi News : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दंपती को लूटपाट का शिकार बना डाला। बुधवार रात बदमाशों ने ग्वालियर से इलाज कराकर लौट रहे विष्णु राजपूत और उनकी पत्नी खुशबू को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले दंपती की बाइक को धक्का देकर गिराया, फिर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उन्होंने दंपती से सोने-चांदी के गहने, नकदी और मोबाइल लूट लिए।

घटना का पूरा विवरण
विष्णु राजपूत ने बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के बाद ग्वालियर से लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे, जब वे देवरा गांव के पास पहुंचे, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनका पीछा करने लगे। गांव के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया।

बदमाशों में से एक ने तमंचा दिखाकर सारा सामान देने की धमकी दी। विरोध करने पर बदमाश ने विष्णु के सिर पर तमंचे की बट मार दी, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायजेब, सोने की चेन और जेब में रखे तीन हजार रुपए नकद के साथ दोनों के मोबाइल लूट लिए।

पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित ने शाहजहांपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। बुधवार शाम को पुलिस ने समथर के बड़ा बेलमा गांव निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया और लूट का मोबाइल बरामद कर लिया।

Also Read