Jhansi News : रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर के बेटे ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोबाइल में वीडियो बनाने का अंदेशा

फ़ाइल फोटो | रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर के बेटे ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Dec 27, 2024 05:44

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। रेलवे के रिटायर्ड सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 35 वर्षीय बेटे विवेक वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब सुबह उनकी बेटी घर पहुंची और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : रेलवे के रिटायर्ड सीनियर सेक्शन इंजीनियर जयप्रकाश वर्मा के 35 वर्षीय बेटे विवेक वर्मा ने गुरुवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर की है। विवेक का शव पंखे से लटका मिला। माना जा रहा है कि उसने मौत से पहले अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया था, लेकिन मोबाइल अनलॉक न होने के कारण अभी सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बर्थ-डे पार्टी से लौटने के बाद लगाई फांसी
विवेक अपने ससुराल में आयोजित बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने गया था। रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर घर लौट आया, जबकि उसकी पत्नी प्रीति और दोनों बेटियां ससुराल में रुक गईं। सुबह बड़ी बेटी जब घर पहुंची, तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। खिड़की से झांकने पर विवेक का शव पंखे से लटकता दिखा।

मोबाइल से खुल सकता है सुसाइड का कारण
पुलिस जांच में विवेक का आईफोन बेड पर स्टैंड पोजिशन में मिला। मोबाइल का बैक कैमरा शव की ओर था। पुलिस को शक है कि उसने सुसाइड से पहले मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया होगा। लेकिन बैटरी खत्म होने और फोन लॉक होने की वजह से इसे अब तक चेक नहीं किया जा सका है। मोबाइल को चार्ज कर ऑन कर लिया गया है और उसे अनलॉक करने की कोशिश जारी है।

10 साल पहले हुई थी शादी, दो बेटियां
विवेक की शादी 10 साल पहले मोहल्ले की ही प्रीति से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं, 7 साल की अमायरा और 3 साल की आयु। गुरुवार को उसने पत्नी और बच्चों को ओरछा घुमाने का वादा किया था। लेकिन परिवार इस बात से हैरान है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

पुलिस कर रही है गहन जांच
प्रेमनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन सुसाइड का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मोबाइल में छिपे तथ्यों से उम्मीद है कि पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

परिजनों में शोक, मोहल्ले में सन्नाटा
विवेक के इस कदम से परिवार और मोहल्ले के लोग सदमे में हैं। बड़े भाई ललितपुर में बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार गहरे दुख में है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे का कारण जल्द सामने आ सके।
 

Also Read