झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। रेलवे के रिटायर्ड सीनियर सेक्शन इंजीनियर के 35 वर्षीय बेटे विवेक वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब सुबह उनकी बेटी घर पहुंची और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।