झांसी के झोकनबाग में स्थित क्रिश्चियन अस्पताल की करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र मसीह और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान यादव समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।