झांसी में रविवार रात एक शराबी युवक ने तेज रफ्तार बेकाबू कार से सड़क पर दहशत फैला दी। जीवनशाह तिराहे से जेल चौराहे तक युवक ने आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी और एसएसपी ऑफिस के पास बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दरोगा को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।