छात्रा गौरी ने बताया कि खाना खाने के बाद सिर में तेज दर्द होने लगा। आंख से पानी आ रहा था। हम लोगों ने सुबह चना खाया था। दिन में रोटी, लौकी की सब्जी, दाल और चावल खाया था। रात में भी यही खाना खाया था। साथ में खीर भी खाई थी। रात से ही हम लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।