Jhansi News : इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

फ़ाइल फोटो | अजय पाल

Dec 08, 2024 20:01

झांसी के नंदपुरा गांव में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फंदे की रील बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : शनिवार को मोंठ थाना क्षेत्र के नंदपुरा गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिसमें वह फांसी के फंदे को तैयार करते हुए दिखाई दिया। वीडियो देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

वीडियो से मचा हड़कंप
मृतक की पहचान अजय पाल (22), पुत्र इमरत के रूप में हुई है। अजय ने शनिवार दोपहर खाना खाकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन बाजार न जाकर वह घर के पीछे खेत में चला गया और पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले अजय ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में वह फंदा बनाते हुए और बैकग्राउंड में सेड गाना लगाए दिखा। जैसे ही लोगों ने यह वीडियो देखा, उन्होंने तुरंत घरवालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और अजय को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार में छाया मातम
अजय के पिता का यह इकलौता बेटा था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। अजय की मौत से परिवार में मातम छा गया। घटना के बाद गांव के लोग भी शोक में डूब गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई जयपाल ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read