गोवा एक्सप्रेस की छत पर आग : ट्रेन के ऊपर कूदा युवक, 15 मिनट तक जिंदा जलता रहा, खौफनाक मौत

UPT | गोवा एक्सप्रेस पर 15 मिनट तक जलता रहा युवक

Dec 07, 2024 13:02

झांसी रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां, गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक व्यक्ति अचानक कूद गया...

Jhansi News : झांसी रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां, गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक व्यक्ति अचानक कूद गया। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से झांसी की ओर आ रही थी। प्लेटफॉर्म पर स्थित टीनशेड पर चढ़कर इस व्यक्ति ने इंजन की छत पर छलांग लगा दी। इस दौरान, युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि युवक घटना के पहले से ही प्लेटफार्म के टीनशेड पर छिपकर बैठा था।

जानें पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला झांसी रेलवे स्टेशन का है, जहां शुक्रवार रात 10 बजकर 4 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन से गोवा जा रही 12780 गोवा एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर रुकी, अचानक एक युवक के ट्रेन के इंजन पर गिरने की आवाज सुनाई दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, युवक ओएचई लाइन की चपेट में आ गया और वह जलने लगा। इस दृश्य को देख प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। 



ओएचई लाइन को बंद किया गया
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तुरंत ओएचई लाइन को बंद किया गया और सीढ़ी के माध्यम से ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर युवक की आग बुझाई गई। बाद में शव को नीचे उतार लिया गया।

डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही ट्रेन
घटना के कारण, प्लेटफार्म पर करीब एक घंटे 45 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही। वहीं शव को नीचे उतारने के बाद, ओएचई लाइन को दोबारा शुरू किया जा सका। रात 11 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकारी नईम मंसूरी के अनुसार,  अज्ञात युवक ने ट्रेन के इंजन के ऊपर कूदकर खुदखुशी कर ली। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है, युवक की उम्र लगभग 40 से 45 साल के करीब है।

युवक की नहीं हो सकी पहचान
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और रेलवे पुलिस जल्दी से प्लेटफार्म पर पहुंची। इसके बाद ओएचई लाइन को बंद कर दिया गया और शव को सुरक्षित रूप से उतारा गया। शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि मृतक ट्रेन के इंजन पर क्यों और कैसे चढ़ा था।

ये भी पढ़ें- सपा नेता कादिर राणा की फैक्ट्री में 26 करोड़ की जीएसटी चोरी : छापेमारी में जब्त दस्तावेजों से खुलासा, मारपीट करने में बेटा-भतीजा और करीबी जेल भेजे गए

Also Read